पटना: बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक श्री रवीन्द्रन शंकरण ने बताया कि NIDJAM 2023 में बिहार से 513 एथलीटों ने भाग लिया, जिसमें से 63 एथलीट को राष्ट्रीय कैंप के लिए चयनित किया गया है | यहाँ इन्हें उच्च गुणवत्ता का प्रशिक्षण Sports Authority of India के प्रशिक्षकों द्वारा दिया जायेगा | इनमें सबसे अधिक भागलपुर से 8, गया से 6, जहानाबाद, सिवान और पटना से 4 एथलीटों का चयन हुआ |

इस NIDJAM के माध्यम से बिहार के युवा खिलाडियों के लिए राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षण स्थानों के द्वार खुल गए हैं | इससे पहले ही 3 एथलिट सोनी, निशि एवं वीरेंदर यादव को नेताजी सुभाष राष्ट्रीय खेल संस्थान, पटियाला के लिए पहले ही चयनित किया जा चूका है, जो कि भारतीय एथलेटिक्स प्रशिक्षण का मक्का कहा जाता है | यहाँ पर मिल्खा सिंह, नीरज चोपड़ा जैसे एथलीटों ने वर्षों तक प्रशिक्षण प्राप्त किया है |

इसके अलावा पाटलिपुत्र खेल परिसर को विशिष्ट प्रशिक्षण केंद्र के रूप में AFI द्वारा चिन्हित किया गया है एवं जल्द ही यहाँ असम, पश्चिम बंगाल, झारखण्ड, ओडिशा एवं बिहार के युवा एथलीटों का प्रशिक्षण यहाँ राष्ट्रीय स्तर के कोच के देख रेख में होगा |

खेल प्राधिकरण खेल छात्रवृत्ति निति पर काम कर रही है, जिसमें खिलाडियों की शिक्षा, चिकित्सा, आहार, चोटिल होने पर पुनर्वास की योजना के प्रावधान होंगे, जिससे जल्द ही जारी किया जायेगा | माननीय मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार ने NIDJAM 2023 के उद्घाटन समारोह में राष्ट्रीय एवं अंतर-राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में मैडल लाने पर सीधे बिहार प्रशासनिक एवं पुलिस सेवा में नियुक्ति की घोषणा की थी | राज्य सरकार का यह भी निदेश है कि हर एक ब्लॉक में खिलाडियों के खेलने के स्थान को चिन्हित कर वहां खेलने के लिए पर्याप्त सुविधाएं दी जाये |

अपने आगे की योजना को विस्तार से बताते हुए श्री शंकरण ने बताया कि इसी महीने पाटलिपुत्र खेल परिसर में टेबल टेनिस एवं तेक्वान्डो का टैलेंट हंट आयोजित होने वाला है | साथ ही खेलो इंडिया की महिला वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर में 19th से 23rd फरवरी 2023 को आयोजित होने वाली है | इसमें देश भर से 800 महिला वेटलिफ्टर्स के प्रतिभागिता की उम्मीद है |

इस चैंपियनशिप में भारत के ख्यातिप्राप्त महिला वेटलिफ्टर्स श्रीमती कुंजिरानी देवी (अर्जुन सम्मान, राजीव गाँधी खेल रत्ना सम्मान, पद्मा श्री), श्रीमती कर्णम मल्लेस्वरी (अर्जुन सम्मान, राजीव गाँधी खेल रत्ना सम्मान, पद्मा श्री) एवं श्रीमती मीराबाई चानू (मेजर ध्यानचंद खेल रत्न सम्मान, पद्मा श्री) इसमें वेटलिफ्टर्स को महत्त्वपूर्ण मार्गदर्शन प्रदान करेंगी |राज्य में खेलों की बढती लोकप्रियता को परिलक्षित होता देख अब “खेलेगा बिहार, खिलेगा बिहार” बदलकर “खेल रहा बिहार, खिल रहा बिहार ” हो गया है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here