पटना : पटना खिताब की प्रबल दावेदार राजमिल्क फुटबॉल क्लब ने एकतरफा मुकाबले में दूसरे सेमीफाइनल के सिंह11 को 4 -0 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया स्थानीय पाटलिपुत्र खेल परिसर में खेले गए।

इस टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में राजमहल की टीम शुरू से ही आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया राज मिल्क के लिए खेल के सातवें मिनट पर दिमाग 34 वे एवं 52 वे मिनट पर सुभाष सिंह एवं 76 मिनट पर निखिल ने पेनाल्टी द्वारा गोल किया
मैच के मुख्य निर्णायक राष्ट्रीय निर्णायक अरुण हांसदा ने सिंह 23:00 के मंटू एवं बबलू को पीला कार्ड एवं सरयू को लाल कार्ड दिखाया विजेता टीम के सुभाष सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार पूर्व संतोष ट्रॉफी खिलाड़ी एन के सहानी के द्वारा पुरस्कृत किया गया।

आज के मैच में मिथिलेश कुमार और शुभम शर्मा सहायक रेफरी थे जबकि शशी कुमार सुमन चौथे रेफरी के भूमिका में थे
कल अपहरण 2:00 से फाइनल मुकाबला राज मिल्क बनाम पटना सिटी एथलेटिक्स क्लब के बीच खेला जाएगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here