Khelbihar.com
पटना : बिहार रणजी टीम के कप्तान और विशन सिंह वेदी का रिकार्ड तोड़ने वाले आशुतोष अमन का चयन दिलीप ट्राफी में इंडिया ब्लू टीम में चयन किया गया है. दिलीप ट्राफी के लिए टीम का चयन बीसीसीआई के वरीय चयन समिति के दारा किया गया. दिलीप ट्राफी के सभी मैच 17 अगस्त से आठ सितम्बर तक बंगलूरु में खेले जायेंगे :
पूरी टीम इस प्रकार है : शुभमन गिल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड , रजत पाटीदार, रिकी भुई , अनमोल प्रीत सिंह, अंकित वावने, स्नेल पटेल , श्रेयश गोपाल , सौरभ कुमार , जलज सक्सेना, तुषार देशपाण्डेय , बेसिल थम्पी ,अनिकेत चौधरी, दिवेश पठानिया, आशुतोष अमन .
दिलीप ट्राफी में इण्डिया ब्लू के अलावा इण्डिया रेड और इण्डिया ग्रीन की टीमे हिस्सा ले रही है . इस चयन पर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के के अध्यक्ष गोपाल बोहरा , उपाध्यक्ष नवीन जमुआर , सचिव रविशंकर प्रसाद सिंह , कोषाध्यक्ष आनंद कुमार , जिला संघों के प्रतिनिधि प्रवीन कुमार , टुर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन राजेश कुमार सिंह , मीडिया कमेटी के चेयरमैन संजीव कुमार मिश्र , संयोजक संतोष झा , बीसीए के सी ई ओ सुधीर कुमार झा, पूर्व रणजी खिलाडी तरुण कुमार भोला , अशोक कुमार , विष्णु शंकर , पूर्व अंतररास्ट्रीय अम्पायर एल पी वर्मा, वरीय क्रिकेटर प्रदीप कुमार सिंह सहित अनेक क्रिकेटरों ने शुभकामना दी .
Rajan cricket club
C.p.p collage Hisar borahar
Rajan cricket club
C.p.p collage Hisar borahar
No:-7765843085