• औरंगाबाद ने बक्सर को 52 रन से पराजित किया
  • प्लेयर ऑफ द मैच नीतीश का ऑलराउंड प्रदर्शन

भभुआ.बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित कैमुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में स्व.रंधीर वर्मा अंतर जिला अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता में शाहाबाद जोन के अंतर्गत रविवार को स्थानीय जगजीवन स्टेडियम में औरंगाबाद डीसीए ने उद्घाटन मैच में बक्सर डीसीए को 52 से हरा कर इस प्रतियोगिता में जीत से शुरुआत किया.सुबह बक्सर डीसीए के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले

गेंदबाजी करने का फैसला किया,टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए औरंगाबाद की टीम  50 ओवर के मैच में 47.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 213 रन का सम्मानजनक स्कोर बना पाई. औरंगाबाद डीसीए की ओर से सर्वाधिक रन मो.अकबर ने बनाया जिन्होंने 78 गेंद में 49 रन,आयुष राज ने 32 गेंद में 38 रन,नीतीश कुमार ने 39 गेंद में 38 रन,हर्ष गिरी ने 19 गेंद में 30 रन,अंकित कुमार ने 44 गेंद में 20रन और सोनल सिंह ने 13 रन का योगदान अपनी टीम को दिया.

बक्सर डीसीए की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए प्रकाश कुमार ने 34 रन खर्च करके 3 विकेट झटके इसके अलावा कन्हैया सिंह व अरूण यादव ने 34-34 रन देकर 2-2 और आर्यन त्रिपाठी ने 40 रन देकर 1 विकेट हासिल करने में कामयाब हुए,

औरंगाबाद डीसीए के दिये 213 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बक्सर डीसीए की टीम ने 50ओवरो में 9 विकेट खोकर 161 रन बना सकी और 52 रन से मैच गंवा बैठी, जिसमें सोनू अवस्थी ने 105 गेंदो का सामना करते हुए 51 रनो की पारी खेली जिसमें 6 चौका शामिल रहा वहीं सुमित कुमार ने 110 गेंद खेलकर 5 चौको की सहायता से नाबाद 66 रन बनाए, इसके अलावा आर्यन त्रिपाठी ने 35 गेंदो मे 21 रन बनाये,औरंगाबाद डीसीए की ओर से नीतीश कुमार ने 35 पर 3 विकेट,27 पर और सोनल,अंकुश और प्रभात ने 1-1विकेट हासिल किया।

मैच में औरंगाबाद डीसीए के नीतीश कुमार को उनके हरफनमौला प्रदर्शन(38 रन और 3 विकेट) के लिए मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया.जिन्हे कैमूर जिला क्रिकेट संघ के सचिव अजय कुमार सिंह ने पुरस्कार प्रदान किया।
मैच में अंपायरिंग बीसीए पैनल के अंपायर पटना के आशुतोष कुमार व मुजफ्फरपुर के सचिन कुमार ने और स्कोरिंग बीसीए से प्रशिक्षित सौरव कुमार व निखिल कुमार ने किया।

मैच के दौरान काफी संख्या में खेलप्रेमी और क्रिकेट पदाधिकारी उपस्थित रहे.जिसमें प्रमुख रूप से कैमूर डीसीए उपाध्यक्ष इनोक राय दास,सचिव अजय कुमार सिंह,मीडिया प्रभारी अमित सिंहा,संघ के पुर्व पदाधिकारी संजय प्रेमी,खिलाड़ी विकास पटेल,अनुभव, प्रियांशु, बिहारी,आशिफ,रितेश,नेशाद,आर्यन पटेल,नीरज मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here