Khelbihar.Com

मधेपुरा। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित रणधीर वर्मा अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट मधेपुरा ने सहरसा को चार विकेट से पराजित किया।


सहरसा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर198 रन बनाए। आशीष कुमार चौधरी ने 52 रन, ऋतुराज ने 27 रन, उज्ज्वल कुमार सिन्हा ने 25 रन बनाए। किशोर कुमार ने तीन, अंकित ने 4, आजम अख्तर और अभिषेक आनंद एक-एक विकेट चटकाये।


जवाब में खेलने उतरी मधेपुरा के टीम 7 विकेट से यह मैच जीत लिया। मधेपुरा की तरफ से गौरव राज ने 68 रन, मोमिन हुसेन और आयन कुंवर ने 37-37, अहसान अंसारी ने 22 रन बनाये। अनंत, हाशिम, अनिकेत और न्यूटन ने एक-एक विकेट चटकाये।
निर्णायक की भूमिका में नैयर हसन (पूर्णिया) और दीपक कुमार (खगड़िया) थे। स्कोरर अमन कुमार थे।
आज के मैच का उद्घाटन् जिला सांख्यिकी पदाधिकारी सह उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा उपेंद्र कुमार एवं मधेपुरा जिला कबड्डी संघ सचिव अरुण कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here