कटिहार जिला बी डिविजन लीग:-थ्री स्टार 7 विकेट से जीत कर सेमी फाइनल में प्रवेश किया ।

0

Khelbihar.com।कटिहार।।


कटिहार जिला क्रिकेट लीग (डिवीजन बी )के पूल-बी और पूल-सी से क्वार्टर फाइनल मैच थ्री स्टार बनाम राजेंद्र क्रिकेट क्लब के बिच खेला गया। जिसमे राजेंद्र क्रिकेट क्लब के कप्तान स्नेह आशीष ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया ! पहले बल्लेबाजी करते हुए राजेंद्र क्रिकेट क्लब मात्र 65 रनो पे आउट हो गयी !
जिसके प्रमुख स्कोरर!
आनंद कुमार ने 15 नाबाद रन बनाए !
आशुतोष राणा ने 18 रन बनाए !
जबकी तीसरा उच्चतम स्कोर अतिरिक्त का रहा 15 रन !

थ्री स्टार की ओर से गेंदबाजी करते हुए!
अजय कुमार ने 7/20 रन देकर 6 विकेट चटकाए !
प्रसनजीत ने 3/1 रन देकर 2 विकेट लिए !
जबकी रोहित यादव और छोटू को 1-1 विकेट मिला!
इस लक्ष्य का पीछा करते हुए थ्री स्टार ने 3 विकेट खो कर फ़तेह हासिल करली !
प्रमुख स्कोरर!
रोहित ने नाबाद 45 रन बनाए !
अंकित कुमार ने 10 रन बनाए !
जबकि गेंदबाजी में राजेंद्र क्रिकेट क्लब की ओर से!
स्नेह आशीष, नफीस अख्तर और सुदीप को 1-1 सफलता मिली !


इस तरह थ्री स्टार ने इस मैच को 7 विकेट से जीत कर सेमी फाइनल में प्रवेश किया !
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार थ्री स्टार के अजय कुमार को उनके घातक गेंदबाज़ी के लिए दिया गया!
आज के मैच में निर्णायक की भूमिका गौतम ठाकुर और भरत भूषण ने निभाई! जबकि स्कोरर की भूमिका में ऋतिक सिंह थे!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here