पटना। सॉफ्टबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के तत्वावधान में प्रथम बिहार साफ्टबॉल प्रीमियर लीग के दूसरे दिन पूर्णिया पावर स्ट्राइकर्स, पटना पैथर्स, गया ग्लैडिएटर्स व रोहतास रॉयल्स ने अपना—अपना मैच जीता

साफ्टबॉल एसोसिएशन आफ बिहार के संयुक्त सचिव रूपक कुमार ने बताया कि लीग के दूसरे दिन का पहले मैच में मुजफ्फरपुर मैट्रिक्स को पूर्णियां पावर स्ट्राइकर्स ने 14—00 के अंतर हराया. इस मैच के मैन आफ द मैच का पुरस्कार सौरभ कुमार रहे. दूसरे मैच में पटना पैंथर्स ने रोहतास रॉयल्स ​को 5—4 के अंतर से हराया. इस मैच के हीरो मनीष रहे. वहीं तीसरा मैच भागलपुर ब्लास्टर्स व गया ग्लैडिएटर्स के बीच खेला गया. जिसे गया ने 8—6 से जीता.

इस मैच के मैन आफ द मैच दीपक कुमार रहे. चौथा मैच रोहतास रॉयल्स ने मुजफ्फरपुर मैट्रिक्स पर 5—2 से जीता. इस मैच के मैन आफ द मैच शिशुपाल रहे. प्लेयर आफ द मैच का पुरस्कार उपनिदेशक राजेंद्र कुमार, पटना जिला खेल पदाधिकारी ओमप्रकाश ने प्रदान किया.प्रतियोगिता का सेमीफाइनल व फाइनल मैच खेले जाएंगे. जबकि पुरस्कार वितरण शाम 7 बजे से किया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here