Khelbihar.com

पटना जिला शतरंज संघ के तत्वाधान में मगध महिला कॉलेज में में आयोजित लायंस क्लब पटना एन्थम पटना जिला महिला शतरंज प्रतियोगिता में दिल्ली पब्लिक स्कूल की मान्या दिप्तम, संत केर्न्स हाई स्कूल की भाव्या वर्मा, रेडिएन्ट इन्टरनेशनल स्कूल की ईशिता गुप्ता एवं माउन्ट कार्मेल स्कूल की उन्नति दत्त चार चक्रों की समाप्ति के बाद (3.5) अंक लेकर शीर्ष पर चल रही हैं जबकि पटना काॅलेज की कुमारी सृष्टि, केन्द्रीय विद्यालय कंकड़बाग की अमिशा अरुणजय कुमार व स्वाति शीतल, एल0आई0सी0 पटना की मनिषा त्रिवेदी, ज्ञानस्थली हाई स्कूल की अदिबा उल्लाह एवं डी0पी0एस0 पटना की वागीशा आनंद (3) अंकों के साथ दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। 

प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक राजेश रंजन के अनुसार पाँचवें एवं छठे चक्र के मैच कल प्रातः 9:00 बजे से खेले जाएंगे।प्रतियोगिता के संयोजक पटना जिला शतरंज संघ के कार्यकारी सचिव सुधीर कुमार मिश्रा के अनुसार पुरस्कार वितरण मैच समाप्ति के उपरान्त कल अपराहन 2:00 बजे लायंस क्लब के लायन नम्रता सिंह, मगध महिला कॉलेज की प्राचार्या शशि शर्मा एवं टी0पी0एस0 कॉलेज की डाॅ0 रुपम के द्वारा किया जाएगा। 

आज खेले गए प्रतियोगिता के चौथे चक्र के परिणाम इस प्रकार रहे-

ईशिता गुप्ता, रेडिएन्ट इन्टरनेशनल स्कूल (3.5) ने स्वर्णिका ठाकुर, लिटेरा वैली स्कूल (2.5) को, अमिशा अरुणजय कुमार, केन्द्रीय विद्यालय कंकड़बाग (3) ने पहल आदित्य, संत केर्न्स स्कूल (2) को, मनिषा त्रिवेदी, एल0आई0सी0 पटना (3) ने संज्ञा पलक, क्लाउड 9 स्कूल (2) को, अदिबा उल्लाह, ज्ञानस्थली हाई स्कूल (3) ने सौम्या (2) को, स्वाति शीतल केन्द्रीय विद्यालय, कंकड़बाग (3) ने निशि कुमारी, मगध महिला कॉलेज (2) को,  रुपम कुमारी, त्रिभुवन स्कूल नौवतपुर (3) ने कृतिका रंजन, डी0ए0वी0 ट्रान्सपोर्ट नगर (2) को, वागीशा आनंद, दिल्ली पब्लिक स्कूल पटना (3) ने मोनिका गुप्ता, मगध महिला कॉलेज (2) को, जागृति कुमारी, संत जेवियर हाई स्कूल (2.5) ने सोनी आनंद (1.5) को, समृद्धि कोलेकर, फाउन्डेशन एकेडमी, आई0टी0आई0 पटना (2) ने ईशा कुमारी, लोहिया नगर माउन्ट कार्मेल स्कूल (1) को,  कोमल कीर्ति, लिटेरा वैली स्कूल (2) ने तृषा रंजन, किड्स प्ले स्कूल (1) को,   प्रेरणा शंकर, संत जोसेफ काॅन्वेन्ट (2) ने जारा हैदर, संत जोसेफ काॅन्वेन्ट (1) को,  रिशिका गौदम्ब, कार्मेल स्कूल (2) ने सीमा कुमारी (1) को,  सिद्धि कुमारी, मगध महिला कॉलेज (2) ने शरण्या संजय, माउन्ट कार्मेल स्कूल (1/2) को एवं जैनाब हैदर, संत जोसेफ काॅन्वेन्ट (1) ने एक्ता साक्षी, मगध महिला कॉलेज (1/2) को हराया जबकि भाव्या वर्मा, संत केर्न्स हाई स्कूल (3.5) – मान्या दिप्तम, दिल्ली पब्लिक स्कूल (3.5), कुमारी सृष्टि, पटना काॅलेज (3) – उन्नति दत्त, माउन्ट कार्मेल स्कूल (3.5), शायरीन हसन, पटना मुस्लिम स्कूल (2) – फातिमा वकार, माउन्ट कार्मेल स्कूल (2) के बीच बाजी ड्रा रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here