अभिनव और संतोष के अर्दश्तक से जीता विकेएस स्पोर्ट्स एकेडमी

0

Khelbihar.com

पटना।। पटना के विकेएस स्पोर्ट्स एकेडमी परिसर में खेले जा रहे सीरीज मैच में शानिवार को शेखपुरा ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करने का फैसला किया।।

शेखपुरा ने पहले खेलते हुए निर्धारित 35 ओवर में 8 विकेट खो कर 207 रन बनाए जिसमे जतिन ने शानदर 53 रन की पारी खेली इसके अलावे रंजन 48 रन और समरजीत ने 21 रन बनाए।।विकेएस स्पोर्ट्स एकेडमी से गेंदबाजी करते हुए प्रिया 2 ,राहुल तथा राजवीर 1-1 विकेट लिया।।

IMG-20190810-WA0020-1024x768 अभिनव और संतोष के अर्दश्तक से जीता विकेएस स्पोर्ट्स एकेडमी
IMG-20190810-WA0019 अभिनव और संतोष के अर्दश्तक से जीता विकेएस स्पोर्ट्स एकेडमी
अभिनव 58 रन,

208 रनों के जबाब में 33.3 ओवर खेल कर विकेएस स्पोर्ट्स एकेडमी की टीम सिर्फ 6 विकेट खो कर लक्ष्य हासिल कर लिया जिमसें अभिनव(58)और संतोष(58) रनों के योगदान दिया इसके साथ ही अमन ने 40 रन बनाए।शेखपुरा टीम के ओर से गेंदबाजी करते हुए शशि ने 3 विकेट,धीरज और रंजन ने 1-1 विकेट निकाले।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here