छपरा : आज बुधवार 5 जुलाई को सारण जिला क्रिकेट संघ की कमेटी ऑफ मैनेजमेंट की बैठक संघ की अध्यक्षा श्रीमती इन्दु कुमारी ऊर्फ अनु सिंह की अध्यक्षता में राम राज्य चौक दहियावाँ 11 बजे दिन में हुई इसमें कई बिंदुओं पर चर्चा हुई।

बैठक में यह तय किया गया सारण जिला क्रिकेट संघ की वार्षिक आम सभा दिनांक 6 अगस्त 2023 को कराया जाएगा इस बीच संघ का एक वेबसाइट जो बन के तैयार है उसका लॉन्चिंग सारण जिला के अधिकारी से समय लेकर बहुत जल्द कराया जाएगा। संघ वेबसाइट है : sarandistrictcricketassociation.com

इस बैठक में सारण जिला क्रिकेट संघ की अध्यक्ष श्रीमती इन्दु कुमारी ऊर्फ अनु सिंह. सचिव रजनीश कुमार सिंह .क्लब प्रतिनिधि डॉ संजीव कुमार सिंह. संयुक्त सचिव चन्दन शर्मा . कोषाध्यक्ष नीलम कुमारी. बिहार क्रिकेट संघ के इंफ्रा स्ट्रक्चर कमेटी कन्वेनर संजय कुमार सिंह. उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here