पेटीएम लगातार दूसरी बार इंटरनेशनल और डोमेस्टिक क्रिकेट मैचों का स्पॉन्सर बना

0

Khelbihar.com

पटना।। ई-वॉलेट कंपनी पेटीएम लगातार दूसरी बार भारत में होने वाले इंटरनेशनल और डोमेस्टिक क्रिकेट मैचों का टाइटल स्पॉन्सर बन गया है। बीसीसीआई ने बुधवार को ये ऐलान किया। 2015 में भी पेटीएम ने ही टाइटल स्पॉन्सरशिप जीती थी।

अब उसने 2023 तक के लिए राइट्स खरीद लिए हैं। इसके लिए पेटीएम अगले चार साल में बीसीसीआई को 326.80 करोड़ रुपए देगा। 2015 में उसने 203.28 करोड़ में राइट्स खरीदे थे। टीम इंडिया को देश में अगली सीरीज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सितंबर में खेलनी है।

पेटीएम हर मैच के लिए बीसीसीआई को 3.80 करोड़ रुपए देगा

पेटीएम हर मैच के बीसीसीआई को 3.80 करोड़ रुपए देगा। यह पिछली बार से 58% ज्यादा है। पिछली बार पेटीएम हर मैच के 2.4 करोड़ रुपए देता था। जुलाई में टीम का जर्सी स्पॉन्सर ओप्पो से बदलकर बायजू हुआ था। यह मार्च 2022 तक होगा।

ओप्पो ने मार्च 2017 में 5 साल के लिए 1079 करोड़ रु. का कॉन्ट्रैक्ट किया था। पर वह जुलाई में हट गया। बायजू भी बोर्ड को उतनी राशि देगी, जितनी ओप्पो दे रही थी। किट स्पॉन्सर नाइकी के साथ 2020 तक के लिए 370 करोड़ रुपए का कॉन्ट्रैक्ट है। यह कॉन्ट्रैक्ट 2016 में हुआ था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here