भारत टीम के कैंप में भाग लेने के लिए बिहार के खिलाड़ी रोहतक रवाना

0

पटना : आगामी 4 सितंबर से 5 अक्टूबर से (मेक्सिको) में आयोजित होने वाली Southern winter league 2023 मे लेने के लिए भारतीय (India)कैंप में चयनित खिलाड़ी रवाना जो कि रोहतक (महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय) मे भाग लेंगे।

इस अवसर पर कुम्हरार के लोकप्रिय विधायक माननीय अरुण कुमार सिन्हा एवं बिहार बेसबॉल सॉफ्टबॉल संघ के कोषाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह एवं बी ए सी कोचिंग संस्थान के निदेशक श्री उद्देश्य प्रसाद एवं बिहार बेसबॉल सॉफ्टबॉल संघ के सचिव ओम प्रकाश ने शुभकामना दी इस बात की जानकारी बेसबॉल सॉफ्टबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के सयुंक्त सचिव एवं बिहार बेसबॉल सॉफ्टबॉल संघ के अध्यक्ष राजकुमार सिंह ने दी और खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं |

______________
चयनित खिलाड़ी –

1 वैभव कुमार – बेतिया
2 बंटी कुमार – पटना
3 हैप्पी कुमार-बेगुसराय
4 रवि राज – पटना
5 सनी कुमार-पटना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here