त्रिशूल अंडर -19 क्रिकेट कप का होगा आगाज, टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए देखें

0

सारण : त्रिशूल स्पोर्ट्स एकेडमी परसा(सारण ) द्वारा त्रिशूल अंडर -19 क्रिकेट कप का आयोजन किया जा रहा है। यह टूर्नामेंट वाइट बॉल 30-30 ओवरो का खेला जाएगा।टूर्नामेंट में कुल 16 टीम भाग ले सकते है और प्रत्येक टीम 3-3 लीग मैच खेले जायेंगे। जबकि फाइनल मुकाबला 50-50 ओवर का खेला जाएगा। त्रिशूल स्पोर्ट्स एकेडमी के रोहित यादव ने बताया कि ” इसमें टीम को फ्री ब्रेकफास्ट और गेंद दिया जाएगा।

उन्होंने आगे बताया कि” टूर्नामेंट में विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 12 खिलाड़ियों को रंगीन ड्रेस, उपविजेता टीम को भी ट्रॉफी और 12 खिलाड़ियों को रंगीन ड्रेस, मैन ऑफ़ द सीरीज को बैटिंग ग्लवस, बेस्ट प्लयेर ऑफ़ द टूर्नामेंट को स्पोर्ट्स जूता, बेस्ट गेंदबाज को ट्रॉफी, बेस्ट बैटर को ट्रॉफी, बेस्ट विकेटकीपर को ट्रॉफी और बेस्ट फिल्डर को भी ट्रॉफी दिया जाएगा। इंट्री फ़ीस सिर्फ़ 3500 रखा गया है।।

2ddfa3e1218445d2930735830a2a9a9a-300x300 त्रिशूल अंडर -19 क्रिकेट कप का होगा आगाज, टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए देखें

टूर्नामेंट को cricheroes app पर लाइव दिखाया जाएगा जिससे लोग घर बैठे भी मैच का आनंद ले सकते है।टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए दिए गए मोबाइल नंबर से संपर्क करें : 9470635602,8709014020,8340739923।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here