बीबीएफआई अध्यक्ष नवल यादव का अभिनंदन समारोह कल

0

पटना : बिहार बॉल बैडमिंटन संघ एवं पटना जिला बॉल बैडमिंटन संघ के द्वारा 21 अक्टूबर (शनिवार) को पूर्वाहन 11 बजे दिन में आर.ब्लॉक चौराहा स्थित रोटरी क्लब ऑफ पटना के सभागार में भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो.नवल किशोर यादव ( सदस्य,बिहार विधान परिषद ) का अभिनंदन किया जायेगा।

अभिनंदन समारोह की अध्यक्षता बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के उपाध्यक्ष-सह-जीएसटी अधिवक्ता मिथिलेश कुमार मंडल करेंगे। इस बात की जानकारी देते हुए बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने बताया कि अभिनंदन समारोह में राज्य के खिलाड़ी,पदाधिकारी,खेल प्रसंशक व खेलप्रेमी उपस्थित रहेंगे। अभिनंदन समारोह को सफल बनाने हेतु पटना जिला बॉल बैडमिंटन संघ के संरक्षक पवन कुमार केजरीवाल व जिला सचिव डॉ.अरुण दयाल के देखरेख में तैयारी पूरी कर ली गयी है।

जबकि बीबीएफआई राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो.नवल किशोर यादव के अभिनंदन के लिए पटना के प्रमुख चौराहे पर बैनर-पोस्टर लगाये गयें हैं। ज्ञातव्य हो कि भिलाई ( छत्तीसगढ़ ) में 15 अक्टूबर को वर्ष 2023-27 के लिए संपन्न हुए भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ के चुनाव में बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष-सह-सदस्य,बिहार विधान परिषद प्रो.नवल किशोर यादव को सर्वसम्मति से निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here