शिवहर जिला क्रिकेट लीग के एकतरफा मुकाबले में नटराज क्रिकेट क्लब विजयी

0

शिवहर : जगदीश नंदन सिंह मेमोरियल शिवहर जिला क्रिकेट लीग 2023-24 सिनियर डिविजन के नवें मुकाबले में आज टॉस जीतकर नटराज क्रिकेट क्लब के कैप्टन ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए साहिल के 37, संजय के 33 एवं सुभम के अर्द्धशतकीय पारी 56 रनों की मदद से नटराज क्रिकेट क्लब ने 26.3 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 235 रनों का स्कोर खड़ा किया।

236 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारती क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 20वें ओवर में हीं 88 रनों पर ऑल आउट हो गई। नटराज टीम के गेंदबाज आलोक, प्रदीप और आयुष ने 3 – 3 विकेट लिया ।4 ओवर की गेंदबाज में 2 मेडेन ओवर के साथ 4 रन देकर 3 विकेट लेने वाले नटराज क्रिकेट क्लब के गेंदबाज आयुष को आज के मैच का मैन ऑफ द मैच चुना गया।सोमवार को सिनियर डिविजन का दसवां मैच रॉयल टाइगर क्रिकेट क्लब एवं नटराज क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here