रणजी के बाद अब सी.के नायडु U-23 में भी बिहार को मिली हार, मध्य प्रदेश ने हराया

0

पटना: द डाली कॉलेज इंदौर के मैदान में चल रहे सी के नायडु U-23 के मैच में मध्य प्रदेश ने तीसरे दिन हीं, बिहार को एक पारी और 189 रनों से हरा कर मैच को अपने नाम कर लिया।

इस मैच में मध्यप्रदेश ने टॉस जीतकर बिहार को बल्लेबाजी करने को आमंत्रित किया, जहां बिहार की टीम पहली पारी में 90 रन पर ऑल आउट हो गई। जवाब में मध्यप्रदेश की टीम पहली पारी में आठ विकेट पर 392 रन बनाकर बिहार से पहली पारी में 302 रन की बढ़त ली। मैच के तीसरे दिन बिहार की टीम दूसरी पारी में 113 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

दूसरी पारी में बिहार की ओर से कप्तान अंकित राज ने सर्वाधिक 47 रन बनाए, जबकि आयुष लोहारिका ने 21 और के आर्यन मोहित ने 17 रन बनाए। मध्य प्रदेश की ओर से अमन ने ने 3 विकेट, अधीर प्रताप सिंह ने 5 विकेट तथा ईशान अफरीदी ने 2 विकेट चटकाए। बिहार का अगला मैच दिल्ली से 14 जनवरी से अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली में होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here