सचदेवा स्कूल टीम ने सेंट लॉरेंस क्रिकेट अकादमी टीम को 14 रनों से हराया

0

नई दिल्ली: ग्लोबल बजाज एक्सइटेल ट्रॉफी मन्नत खन्ना मेमोरियल अंडर -14 क्रिकेट टूर्नामेंट में आज 35 ओवर का तीसरा मैच सचदेवा पब्लिक स्कूल और सेंट लॉरेंस क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया।जिसमे सचदेवा पब्लिक स्कूल टीम ने सेंट लॉरेंस क्रिकेट अकादमी टीम को 14 रनों से पराजित किया।

सचदेवा स्कूल टीम की तरफ से 9 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाए गए जिसमे अक्षय 64 रन, मोहन 35 रन और इमरान 21 रन बनाए। गेंदबाजी में सेंट लॉरेंस के अभिज्ञान और आरव को 2-2 विकेट मिला।

वहीं दूसरी टीम सेंट लॉरेंस क्रिकेट अकादमी टीम 32.4 ओवर में 10 विकेट खोकर 177 रन ही बना सका। टीम के लिए हरिदत्त 48 रन, क़ुश बिदूरी 27 और आयुष 28 रन बनाए। गेंदबाजी में सचदेवा के शिवानी को 3, सिद्धांत जुनेजा और ईशान मिश्रा को 2-2 विकेट मिला।मैन ऑफ़ द मैच समाज सेविका पूजा पायल द्वारा अक्षय गोयल को दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here