बिहार सी.के.नायडू अंडर -23 क्रिकेट टीम घोषित,वैभव का चयन, उत्तराखंड से भिड़ेगी टीम

0

पटना : कल 21 जनवरी 2024 से देहरादून में उत्तराखंड के विरुद्ध होने वाली सी के नायडू U-23 के मैच के लिए बिहार टीम की घोषणा अंकित राज की अगुवाई में घोषित कर दी गई है।

वैभव सूर्यवंशी जिन्होंने मुंबई के खिलाफ़ सबसे कम उम्र में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू किया था उसका चयन अंडर-23 क्रिकेट टीम में कर लिया गया है। वैभव सूर्यवंशी ने रणजी के दो मुकाबले में सिर्फ 31 रन ही बना पाए हैं अब देखना होगा कि अंडर 23 सीके नायडू खेलते हुए क्या अपना जलवा दिखा पाते हैं या नहीं।

बिहार सीके नायडू अंडर-23 टीम इस प्रकार से है :-

  • अंकित राज( कप्तान),
  • आयुष लाहौरिका(Wk),
  • वैभव सूर्यवंशी,
  • प्रतीक वत्स,
  • आकाश राज,
  • आयुष आनंद,
  • सूरज कश्यप,
  • मयंक कुमार,
  • आदित्य आनंद,
  • अनुज राज,
  • वासुदेव सिंह
  • मो. शहीद,
  • चंदन यादव,
  • शशांक उपाध्याय,
  • मो. आलम,
  • साहिल आनंद,
  • सिद्धार्थ गौतम,
  • गगन कुमार,
  • आशुतोष कुमार,
  • आशुतोष ओझा,
  • आनंद प्रकाश।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here