खगड़िया जिला लगोरी संघ द्वारा दी जा रही लगोरी खेल का निःशुल्क प्रशिक्षण

0

खगड़िया : आज से लगोरी खेल का निःशुल्क प्रशिक्षण खगड़िया जिला लगोरी संघ द्वारा आयोजित किया जा रहा है।लगोरी_एसोसिएशन_ऑफ_बिहार के द्वारा आज खगड़िया जिला के गौशाल रोड स्थित डाक बगल के खेल मैदान में लगोरी खेल का प्रमोशन जिला सचिव -सह- राष्ट्रीय कोच दीपक कुमार के नेतृत्व में किया गया।

इस अवसर पर प्रो. डाॅ. शम्भू सिंह, समाजसेवी श्रीप्रकाश राम वर्षारानी और बिहार लगोरी टीम की उपकप्तान रोहन राज, अजय, एवं जिला खिलाड़ी नीतू, गुड़िया, निक्की, अर्पण, लाडली और हनी मौजूद थे। उपस्थित खिलाड़ियों को लगोरी खेल के नियमों से अवगत करवाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here