Khelbihar.com
पटना : बीसीसीआई के द्वारा आयोजित U-19 वीनू मांकड़ एक दिवशीय मैच के टीम के लिए होने वाले ट्रायल का जगह बादल दिया गया है. अब यह ट्रायल क्रिकेट एकेडमी ऑफ़ बिहार, मोईनुल हक़ स्टेडियम , बाहरी परिसर, में होगा. ट्रायल का समय पूर्ववत रहेगा. सभी खिलाडियों को कम्पूटर निर्मित जन्म प्रमाण पत्र की मूल प्रति और पहचान सम्बन्धी प्रपत्र लेकर ट्रायल स्थल पर रिपोर्ट करना है .
Sir mujhe bhi trail dena h