खेले इंडिया अंडर-11 क्रिकेट कप में क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठान जीती।

0

Khelbihar.com

दिल्ली।। खेले इंडिया अंडर 11 क्रिकेट कप 2019 का ये मैच चौहान क्रिकेट एकेडमी और क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठान के बीच खेला गया जिसमें चौहान क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया,पहले बल्लेबाजी करते हुए चौहान क्रिकेट एकेडमी ने 115/9 विकेट पर बनाए, जिसमें सबसे बड़ा योगदान अगम गोयल का रहा 56 रन बनाकर इनका साथ दिया अव्युक्त अरोड़ा ने 21 रन बनाकर।


क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठान की ओर से बॉलिंग करते हुए ध्रुव गुप्ता ने 5 ओवर में मात्र 19रन देकर तीन विकेट प्राप्त किए ओर सात्विक राजपूत ने 5 ओवर में 11 रन देकर दो विकेट लिए।लक्ष्य का पीछा करने उतरी क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठान ने ये लक्ष्य बिना किसी विकेट गवाएं प्राप्त कर लिया और ये मैच 10 विकेट्स से अपने नाम कर लिया।


इस लक्ष्य को प्राप्त करने में सबसे बड़ा योगदान सरगुन सिंह का रहा 65 रन नाबाद 47 बॉल पर ओर उनका साथ दिया माहिम सहगल ने बनाए 15 रन।इस मैच के मेन ऑफ द मैच रहे सरगुन सिंह, चॉइस अवॉर्ड दिया गया अगम गोयल को, राइजिंग स्टार रहीं बेबी विरंदा शर्मा ओर गेम चेंजर रहे ध्रुव गुप्ता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here