कब्बडी:-एनआईटी पटना ने साइंस कॉलेज 52-25 से हराया।

0

Khelbihar.com

पटना।। राजधानी के एनआईटी कैंपस मैदान में खेले गए कब्बडी मुकाबले में एनआईटी पटना और साइंस कॉलेज आपस मे भिड़े।।

पहले रेड करते हुए एनआईटी पटना की टीम ने जबरदस्त खेल दिखाया और साइंस कॉलेज को 52-25 से इस मुकाबले को हरा दिया।। एनआईटी पटना के ओर से पंकज भारती ने शानदार रेडिंग की इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच दिया गया।।

IMG-20190907-WA0013-1024x682 कब्बडी:-एनआईटी पटना ने साइंस कॉलेज 52-25 से हराया।
IMG-20190907-WA0012-1024x682 कब्बडी:-एनआईटी पटना ने साइंस कॉलेज 52-25 से हराया।

एनआईटी पटना के श्रीराम ने खुबशुरत डिफेंस किया जिससे टीम जीत सकी, इसमें मैन रेफरी की भूमिका मोनू रंजन थे, इस मौके पर एनआईटी पटना के स्पोर्ट्स ऑफिसर अभिषेक बशिया उपस्थित थे तथा खिलाड़ियो को हौसला बढ़ा रहे थे
।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here