दुःखद सूचना:-बिहार के एक हुनहार क्रिकेटर की हृदयगति रुक जाने से हुआ निधन,श्रद्धांजलि

0

Khelbihar.com

Motihari.बिहार क्रिकेट के लिए एक दुःखद खबर मोतिहारी से आई है, बिहार का एक हुनहर 19 साल के क्रिकेटर की हृदयगति रुक जाने के कारण उनका निधन हो गया है इस पर ईस्ट चम्पारण जिला क्रिकेट संघ ने दुःख जताते हुए श्रद्धांजलि दी है,।

ईडीसीए ने लिखा:-अत्यंत ही दुःख के साथ ये सूचित करना पड़ रहा है कि सर्विस स्पोर्ट्स क्लब समाहरणालय से2018-19सत्र में अनुबंधित सत्येंद्र कुमार नाम के एक अति उदयीमान क्रिकेट खिलाड़ी जिसकी उम्र लगभग 19 वर्ष थी का हृदयगति रुकने से कल(7-9-19)को दिल्ली मेंआकस्मिक निधन हो गया।स्वर्गीय सत्येन्द्र कुमार के इस असामयिक मृत्यु से मोतिहारी क्रिकेट जगत स्तब्ध एवम शोकाकुल है।मैं अपने तथा अपने जिला क्रिकेट संघ की तरफ से स्वर्गीय सत्येन्द्र कुमार को सच्ची श्रद्धांजलि देता हूँ तथा पूरे शोकाकुल परिवार के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि इस दुःख की घड़ी से निकलने के लिए उन्हें शक्ति दें।पूरा क्रिकेट जगत इस दुखद घटना से मर्माहत है।।श्रद्धांजलि

IMG_20190908_144115 दुःखद सूचना:-बिहार के एक हुनहार क्रिकेटर की हृदयगति रुक जाने से हुआ निधन,श्रद्धांजलि

इस घटना के सुनने के बाद खेलबिहार के सभी सदस्यों ने 2 मिनट का मोन रख श्रद्धांजलि दी तथा उनकी आत्मा की शांति की कामना की।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here