- रणधीर वर्मा अंडर-19 सुपर लीग के मुकाबले के लिए बेगूसराय टीम की हुई घोषणा।
- बेगूसराय जिला अंडर 19 की टीम सुपर लीग का मुकाबला खेलने के लिए भागलपुर रवाना।
- युवराज बने बेगूसराय के कप्तान और जयंत बने उपकप्तान
- विश्वजीत बने टीम मैनेजर
बेगूसराय : बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित रणधीर वर्मा अंडर 19 सेंट्रल जोन के ग्रुप चैंपियन बनी बेगूसराय की टीम आज अगले राउंड सुपर लीग का मुकाबला खेलने के लिए भागलपुर रवाना हो चुकी है।
बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ तदर्थ कमिटी के चेयरमैन मृतुन्जय कुमार वीरेश ने बताया की बेगूसराय अपने अगले चरण में प्रवेश कर चुकी है और सुपर लीग का अपना पहला मुकाबला कल जम्मूई के विरुद्ध खेलेगी।
इस टीम में
युवराज (कप्तान) जयंत गौतम (उप कप्तान) पृथ्वी राज , शिवम् राज , अंकित राज, विशाल , आयुष, अभिराज , देवराज , हर्ष , सुधांशु , राम , अश्वनी , पुष्पम , अविनाश , ऋषि सोनी , अभिषेक और टीम के मैनेजर विश्वजीत कुमार को बनाया है। टीम रवानगी के अवसर पर जितेंद्र कुमार प्रतीक भानु निराला कुमार दानिश आलम मुरारी कुमार दिलजीत कुमार मुकेश कुमार विक्रम कुमार सहित कई लोगों ने टीम को शुभकामना दी।