पटना, 1 मई। सत्यम झा (110 रन, 52 गेंद, 8 चौका, 10 छक्का) के शानदार शतक की मदद से ईआरसीसी ने पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में बाटा सीसी पर 7 विकेट की शानदार जीत दर्ज की।
संपतचक क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में टॉस बाटा सीसी ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 34.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 169 रन बनाये। मोहम्मद राशिद ने 39 और मोहम्मद नेयाज ने 39 रन की पारी खेली। ईआरसीसी की ओर से अभिनव सिंह ने 29 रन देकर 3, दिवाकर कुमार ने 32 रन देकर 3 और अभिषेक सिंह ने 18 रन देकर 2 विकेट चटकाये।जवाब में ईआरसीसी ने 17.2 ओवर में 3 विकेट पर 171 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। सत्यम झा को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
बाटा सीसी : 34.5 ओवर में 169 रन पर ऑल आउट मोहम्मद फरहान 17, मोहम्मद नेयाज 39, बलजीत सिंह बिहारी 17, आयुष राज 13, मोहम्मद राशिद 39, अतिरिक्त 21, अभिषेक सिंह 2/18,बंटी कुमार 1/23, अभिनव सिंह 3/29, दिवाकर कुमार 3/32
ईआरसीसी : 17.2 ओवर में 3 विकेट पर 171, सत्यम झा 110, संतोष केसरी 12, सौरभ तिवारी नाबाद 23, विवेक कुमार नाबाद 10, अतिरिक्त 13,मोहम्मद राशिद 1/38, सर्वेश हंसराज 1/13, नवील एस रहमान 1/13