प्रथम के.आई स्पोर्ट्स महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में जी.एस हैरी क्रिकेट एकेडमी की एकता सिंह का जलवा,शतक के साथ लगाया पंजा

0

दिल्ली:  प्रथम के.आई स्पोर्ट्स महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में जी.एस हैरी क्रिकेट एकेडमी और भारती कॉलेज के बीच मुकाबला खेला गया जिसमे भारती कॉलेज की टीम ने इस मुकाबले को 61 रनो से जीत लिया लेकिन इस मुकाबले में महफ़िल जी एस हैरी क्रिकेट एकेडमी की महिला खिलाडी एकता सिंह ने अपने शानदार शतक से लूट लिया।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारती कॉलेज की टीम ने 35 ओवर में 9 विकेट पर 278 रनो का स्कोर बनाया जिसमे टीम के लिए सुप्रिया ने 76 रन और समृद्धि ने 36 रन बनाये। गेंदबाजी में जीएस हैरी टीम की एकता सिंह ने पांच विकेट चटका लिया।

जबाब में उतरी जी एस हैरी क्रिकेट एकेडमी की टीम ने एकता सिंह के शानदार शतक 88 गेंदों पर 110 रनो की मदद से 35 ओवर में 7 विकेट पर 217 रन बना सकी और इस मुकाबलों को 61 रनो से गवा दिया। गेंदबाजी में भारती कॉलेज की अनीता और हर्षिता को दो दो विकेट मिला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here