पटना : पटना जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में पटना जिला जूनियर डिवीजन लीग का शुभारंभ 5 मई को सत्यजीत मेमोरियल स्पोर्ट्स क्लब नथाचक , येदुलेटिकस इनटरनेशनल स्कूल (फोरलेन टोल प्लाजा के निकट )किया जाएगा।
पिछले दिनों प्रीमियर लीग के चेयरमैन मधुकर आनंद की अध्यक्षता में इस लीग को आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इस बात की जानकारी संघ के अध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रणवीर ने दी। संघ के सचिव सुनील रोहित ने बताया कि एक दिन में दो मैच टर्फ विकेट पर खेला जाएगा।
मैच का कार्यक्रम
दिनांक 5 मई
प्रातः 8:00 बजे से : लाल बहादुर शास्त्री क्रिकेट क्लब
बनाम करविगहिया क्रिकेट क्लब
अपराह्न 1:00 बजे से: ब्लू स्टार क्रिकेट क्लब बनाम एन एम सी सी
दिनांक 6 मई
समय प्रातः 8:00 बजे से : बलेज क्रिकेट क्लब बनाम वाई बी सी सी
अपराह्न 1:00 बजे से: कुमार क्लब बनाम एवरग्रीन क्रिकेट क्लब।