नालंदा : श्यामल सिन्हा अंडर -16 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट में आज का मुकबाला नवादा और शेखपुरा के बीच खेला गया। खेले गए मैच में नवादा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 38.5 ओवर में 10 विकेट खोकर 204 रन बनाये।
नवादा की ओर से पृथ्वी ने 42 रन, विक्रम ने 35 रन, भार्गव ने 29 रन, अतुल ने 18, राज पाण्डेय 15 रन, शिव शक्ति ने 14 और इशू ने 12 रन का योगदान दिया। शेखपुरा की ओर से गेंदबाज आशीष ने 4 विकेट, शक्षम और सत्याश ने दो दो विकेट अपने नाम किया।
जवाब में खेलने उतरी शेखपुरा की टीम 38 ओवर में 10 विकेट खोकर मात्र 135 रन बनाकर पावलियन लौट गयी। शेखपुरा की ओर से ऋषभ 46 रन, शिवम् 23 रन, सचिन 14, अभिजीत 11 और आयुष ने 10 रन का योगदान दिया।नवादा के गेंदबाज राज पांडेय ने 3 विकेट, जावेद तथा सौरभ ने दो दो विकेट अपने नाम किया।
नवादा के राज पाण्डेय को 15 रन तथा 3 विकेट के लिए मैन ऑफ़ दी मैच दिया गया।कल टूर्नामेंट का चौथा मैच जहानाबाद बनाम नवादा के बीच खेला जायेगा।