मुजफ्फरपुर अंडर -19 जिला क्रिकेट लीग में संस्कृति क्रिकेट एकेडमी एवम क्रिकेट एकेडमी जूनियर की जीत

0

मुजफ्फरपुर : जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर-19 जिला क्रिकेट लीग में क्रिकेट एकेडमी जूनियर और संस्कृति क्रिकेट अकादमी ने अपने-अपने मैच जीत कर पूर्ण अंक हासिल की ।

आज स्थानीय पुलिस लाइन मैदान में स्कूल ऑफ क्रिकेट बनाम संस्कृति क्रिकेट अकादमी के बीच खेले गए मैच में स्कूल ऑफ क्रिकेट ने निर्धारित 30 ओवर के मैच में 5 विकेट खोकर 186 रन बनाएं जिसमें सत्यम ने नाबाद 93 रनों की पारी खेली वहीं जैद ने 29 शिवम ने 15 एवं अंकित ने 11 रन अपनी टीम के लिए बनाएं।संस्कृत क्रिकेट अकादमी के तरफ से सिराज ने दो एवं रिशांक में एक विकेट लेने में सफलता प्राप्त की।

जवाब में खेलने उतरी संस्कृति क्रिकेट अकादमी ने 22 ओवर में ही एक विकेट के नुकसान पर जीत के लिए 190 रन बना लिए ।संस्कृति क्रिकेट अकादमी के तरफ से आयुष राज ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 80 रन बनाए वहीं सुशांत सुमन ने भी नाबाद 41 रनों की उपयोगी पारी खेली इन दोनों के अलावा अभिषेक ने 35 रन बनाए ।गेंदबाजी में स्कूल ऑफ क्रिकेट की तरफ से अनमोल ने एकमात्र विकेट लेने में सफलता प्राप्त की इस मैच के मैन ऑफ द मैच संस्कृत क्रिकेट अकादमी के आयुष राज को दिया गया।

वहीं खेले गए दूसरे मैच में क्रिकेट एकेडमी जूनियर ने बबलू 11 क्रिकेट क्लब को तीन विकेट से हराकर पूर्ण अंक हासिल किया ।पहले बल्लेबाजी करते हुए बबलू 11 क्रिकेट क्लब ने 19 ओवर में सभी विकेट खोकर 123 रन बनाएं जिसमें बबलू 11 क्रिकेट क्लब के तरफ से शिवम ने 11 रितिक ने 15 इंतखाब ने 23 एवं हर्षवर्धन ने 29 रनों का योग अपनी टीम के लिए बनाया ।गेंदबाजी में क्रिकेट एकेडमी जूनियर के तरफ से अभिनव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट झटके वहीं इरफान को दो आकाश को दो एवं प्रशांत को दो विकेट लेने में सफलता प्राप्त हुई ।

जवाब में खेलने उतरी क्रिकेट एकेडमी जूनियर ने 22 ओवर में 7 विकेट खोकर जीत के लिए 127 रन बना लिए, क्रिकेट एकेडमी जूनियर के तरफ से आदित्य सिन्हा ने एक बार फिर शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 60 रनों की साहसिक पारी खेली वहीं राजीव ने 19 ताल्हा ने 11 एवं आकाश राज ने 12 रन अपनी टीम के लिए बनाए ।गेंदबाजी में बबलू 11 क्रिकेट क्लब के तरफ से शिवप्रकाश ने दो हर्षवर्धन ने एक ऋतिक ने एक अंकित ने एक एवम राहुल ने दो विकेट लेने में सफलता प्राप्त की।इस मैच के मैन ऑफ द मैच क्रिकेट एकेडमी जूनियर के अभिनव को दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here