सिवान : बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा जिला क्रिकेट संघ सिवान के तत्वाधान में स्थानीय राजेंद्र स्टेडियम सिवान में आयोजित वेस्टर्न जोन का श्यामल सिन्हा अंडर 16 का पहला मैच गोपालगंज बनाम मोतिहारी के बीच खेला गया।
गोपालगंज ने टॉस जीत का निर्धारित 40 ओवर में 163 रन बना कर आल आउट हो गई। गोपालगंज के तरफ से गुलाम मुस्तफा ने 42 रन और अतुल पाठक ने 40 रन का योगदान दिया। मोतिहारी के तरफ से मणिकांत ने 3 विकेट,साहिल और सचिन 2 लिए।
जवाब में खेलने उतरी मोतिहारी की टीम 31 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 164 रन बना ली। मधुरंजन ने नाबाद 55 रन और अभिजीत ने 30 रन बनाकर अपने टीम को जीत दिलाया। गोपालगंज के तरफ से मुजाहिद और विकास ने दो-दो विकेट लिए । मोतिहारी के मधुरंजन को उनके नाबाद अर्धशतक के लिए मैन ऑफ द मैच से पुरस्कृत किया गया ।