भारतीय टेस्ट टीम में शुभमन गिल को मिला मौका,

0

Khelbihar.com

नई दिल्ली।। साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की सीनियर चयन समिति ने गुरुवार को टीम का ऐलान किया. 15 सदस्यीय भारतीय स्क्वॉड में 20 साल के उदीयमान बल्लेबाज शुभमन गिल को मौका मिला है.

टेस्ट सीरीज का पहला मैच दो अक्टूबर से विशाखापत्तनम में, दूसरा 10 अक्टूबर से पुणे में और तीसरा 19 अक्टूबर से रांची में खेला जाएगा.

शुभमन गिल को लगातार अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला है. गिल इस समय तिरुवनंतपुरम में हैं, जहां उन्होंने कप्तान रहते इंडिया-ए को दक्षिण अफ्रीका-ए के खिलाफ अनऑफिशियल टेस्ट मैच में जीत दिलाई. इस मैच की पहली पारी में सलामी बल्लेबाज गिल ने 90 रन बनाए थे, हालांकि दूसरी पारी में वह महज 5 रन ही जुटा पाए.

गिल भारत के लिए वनडे इंटरनेशनल खेल चुके हैं. उन्होंने इसी साल की शुरुआत में न्यूजीलैंड में वनडे पदार्पण किया था. अब तक उन्होंने दो वनडे इंटरनेशनल मैचों में सिर्फ 16 रन बनाए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here