वैशाली सीसी ने भंवर पोखर सीसी को 49, कदमकुआं सीसी ने मालसलामी इलेवन को 49 और एफसीआई ने वाईएसी सिटी को 203 रन से पराजित किया।लीग के अंतर्गत शुक्रवार को खेले गए मैचों में वैशाली सीसी कृष कुमार (94 रन, 1 विकेट), कदमकुआं सीसी के आयुष राज (83 रन) और एफसीआई के प्रकाश कुमार (45 रन, 5 विकेट) प्लेयर ऑफ द मैच बने।
वैशाली सीसी बनाम भंवर पोखर सीसी
खेमनीचक ग्राउंड पर खेले गए इस मैच में टॉस वैशाली सीसी ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 33.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 230 रन बनाये। जवाब में भंवर पोखर सीसी की टीम 29.2 ओवर में 181 रन पर ऑल आउट हो गई।
संक्षिप्त स्कोर
वैशाली सीसी : 33.4 ओवर में 230 रन पर ऑल आउट कृष 94, अमिश 42,
आर्यन सिंह 20, अतिरिक्त 42, पुष्परंजन पुष्कर 1/15, सत्यम कश्यप 1/41, जेपी 1/48,अमन राज 4/47,देवराज सिंह 2/44, आदित्य कुमार 1/3
भंवर पोखर सीसी : 29.2 ओवर में 181 रन पर ऑल आउट देवराज सिंह 30, जेपी 45,अमन राज 30, प्रिंस कुमार 33, अतिरिक्त 27,कृष 1/30,सन्नी कुमार 3/41, अमित यादव 2/33,प्रिंस कुमार 2/42, अमिस 2/30
कदमकुआं सीसी बनाम मालसलामी इलेवन
जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी में खेले गए इस मैच में टॉस कदमकुआं सीसी ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 22.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 184 रन बनाये। जवाब में मालसलामी इलेवन की टीम 26 ओवर में 135 रन पर ऑल आउट हो गई।
संक्षिप्त स्कोर
कदमकुआं सीसी : 22.5 ओवर में 184 रन पर ऑल आउट आयुष राज 83, दिनेश 30,आदित्य राज 14, अतिरिक्त 39, मनीष 2/39, आर्यन कुमार 2/12, आशीष राज सिंह 2/35, अक्षत कुमार सिंह 4/13
मालसलामी इलेवन : 26 ओवर में 135 रन पर ऑल आउट अनिकेत कुमार 14, अतुल कुमार 12, आशीष राज सिंह 11, मनीष कुमार 18, रोहित नाबाद 26, अनुपम आनंद 15, अतिरिक्त 25, रोहित शर्मा 3/19, आयुष वर्मा 2/31, दिनेश 2/19, आदित्य राज 1/16
एफसीआई बनाम वाईएसी सिटी
मंगल तालाब ग्राउंड पर खेले गए इस मैच में टॉस वाईएसी सिटी ने जीता और एफसीआई को बैटिंग का न्योता दिया। एफसीआई ने निर्धारित 28 ओवर में 8 विकेट पर 277 रन बनाये। जवाब में वाईएसी सिटी की टीम 17.4 ओवर में 74 रन पर ऑल आउट हो गई।
संक्षिप्त स्कोर
एफसीआई : 28 ओवर में 8 विकेट पर 277 रन, नितिन कुमार 53, प्रकाश कुमार 45, अर्थव 15, रोहित कुमार 54, राजीव रंजन 20, श्रेयस राज 46,अतिरिक्त 34, उज्ज्वल 2/47, शमशाद अली 2/51, सुजल केसरी 3/35
वाईएसी सिटी : 17.4 ओवर में 74 रन पर ऑल आउट अंकुश कुमार 12, मोनू 14, अतिरिक्त 29, प्रकाश कुमार 5/27, आशीष कुमार 1/16, अनुराग 4/19