नालंदा : बिहार क्रिकेट संघ द्वारा इंटर डिस्ट्रिक्ट रणधीर वर्मा अंडर 19 सुपर लीग के ग्रोप बी का मैच नालंदा जिले में आयोजित किया जरहा है। जिसके अंतर्गत जमुई बनाम मिथिला जोन और बेगूसराय बनाम मगध जोन के मैच खेले गए।
बिहारशरीफ़ में चलरहे मैच में जमुई ने मिथिला जोन पर 21 रनो से जीत दर्ज की जबकि मिथिला जोन ने पहली पारी में जमुई पर 32 रन की बढ़त बनाई थी।बिहारशरीफ़ में जमुई बनाम मिथिला जोन के मैच में जमुई टीम द्वारा कल की पारी 71/1 को आगे बढ़ाते हुए 10 विकेट खोकर 219 रन बनाये जिसमे अंकुल 25, मोहम्मद तौफीक 45, कुमार सौरव 63, प्रदीप 16, कृष्णा सिंह 14 और कृष्णा ने 12 रन बनाये। मिथिला जोन की ओर से गेंदबाज आदित्य ने 4, अनमोल ने 4 तथा वैभव और सचिन ने एक एक विकेट लिए।
वहीँ अपनी दूसरी पारी खेलते हुए मिथिला जोन की पूरी टीम 166 रन ही बना पायी और 21 रनो से मैच हार गयी। मिथिला जोन की ओर से आदित्य 45, शिवानंद 35, तथागत 29, विकास 23 तथा अलोक ने 10 रन योगदान दिया। जमुई के गेंदबाज बदल ने 4, इशांत ने 2, प्रदीप ने 3 ओर अभिषेक ने विकेट अपने नाम किया।इस मैच में अम्पायर की भूमिका मनोहर कुमार और परवेज़ मुस्तफा ने निभाया।