खेलों इंडिया सीनियर वूमेंस खो- खो लीग के लिए खिलाड़ी का 22 जून को मुंगेर में सिलेक्शन होगा

0
  • इस सिलेक्शन ट्रायल में सभी उम्र के सभी स्कूल – कॉलेज के महिला खिलाड़ी भाग ले सकते हैं
  • चयनित खिलाड़ी मेरठ में आयोजित सीनियर खेलों इंडिया वूमेंस लीग में भाग लेंगे

मुंगेर : मेरठ में आयोजित होने वाले सीनियर वूमेंस खेलों इंडिया खो- खो लीग-2024-25 में भाग लेने वाली बिहार स्टेट सीनियर वूमेंस खो-खो टीम के सेलेक्शन ट्रायल में भाग लेने के लिए मुंगेर जिला के खिलाड़ियों का सिलेक्शन ट्रायल मुंगेर जिला खो- खो संघ के सेक्रेट्री सह जनकल्याण शिव शक्ति हरिमोहन फाउंडेशन के फाउंडर स्पोर्ट्स प्रमोटर अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी हरिमोहन सिंह के नेतृत्व में 22 जून 2024 को इंडोर स्टेडियम मुंगेर के प्रांगण में शाम 4 बजे से आयोजित किया जाएगा ।

इस सिलेक्शन ट्रायल में मुंगेर जिले के सभी प्राइवेट एवं सरकारी स्कूल व कॉलेज के महिला खिलाड़ी भाग ले सकते हैं । सभी खिलाड़ी अपने साथ आधार कार्ड की फोटो कॉपी एवं पासपोर्ट साइज का फोटो अनिवार्य रूप से लेकर आएंगे।

चयनित खिलाड़ी को खेलों इंडिया में भाग लेने वाली बिहार स्टेट सीनियर वूमेंस खो- खो टीम के सिलेक्शन ट्रायल में भाग लेने का मौका मिलेगा। अधिक जानकारी के लिए मुंगेर जिला खो- खो संघ के गणमान्य पदाधिकारीगण से 📲9123142461 पर संपर्क किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here