दिल्ली : सोमवार 17 जून को आर के बी क्रिकेट अकादमी और जीएस हैरी क्रिकेट एकेडमी के बीच मुकाबला खेला गया जिसमे जीएस हैरी सीए के गेंदबाज आदित्य चिल्लर ने शानदार गेंदबाजी करते हुई 7 ओवर में 5 विकेट सिर्फ़ 29 रन देकर चटकाये।
पहले बल्लेबाजी करते हुई आर के बी सीए के टीम ने तन्मय के 81 रन के मदद से 28.1 ओवर में 179 रन बनाकर ऑल आउट हो गया। जबाब में उतरी जीएस हैरी क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 29 ओवर में 9 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।
टीम के लिए दीपक वर्मा ने 68 रण नाबाद और तेजस गुप्ता ने 31 रन बनाए। गेंदबाजी में भी आदित्य चिल्लर 5 विकेट और देवांश ने 2 विकेट झटका। मैन ऑफ़ द मैच आदित्य चिल्लर को दिया गया।