पटना: पटना के सादिसोपुर ग्राउंड में चल रहे U-19 आयु वर्ग के सुपर लीग मैच में गोपालगंज और रेस्ट ऑफ पाटलीपुत्रा ज़ोन के बीच खेले जा रहे दो दिवसीय मैच में गोपालगंज की टीम 213 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। रेस्ट ऑफ पाटलीपुत्रा ज़ोन के हैप्पी कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोपालगंज टीम के 5 खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गोपालगंज टीम के सभी बल्लेबाज 213 रन बनाकर ऑल आउट हो गए। गोपालगंज की ओर बल्लेबाजी करते हुए आरव आशीष 37 रन, प्रशांत कुमार 2 रन, अनिकेत, मेहँदी और शाश्वत शून्य पर, विशाल 42 रन, शुभम 47 रन, प्रवीण कुमार 36 रन, दिव्य प्रकाश 17 रन और सुजय शर्मा 15 रन बनकर आउट हुए। रेस्ट ऑफ पाटलीपुत्रा ज़ोन की ओर से हैप्पी कुमार ने 5 विकेट, सत्यम और अभिनव ने 2-2 विकेट तथा आयुष ने एक विकेट लिए।
जवाब में उतरी रेस्ट ऑफ पाटलीपुत्रा ज़ोन की टीम पहले दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट पर 121 रन बना चुकी है। रौनीत गिरि 9 रन तथा हर्ष राजपुर 16 रन बनाकर आउट हुए, जबकि ओपनिंग करने आए श्रीमुख आठ गेंद में एक रन बनाकर चोटिल हो कर पवेलियन में वापस चले गए। पहले दिन के खेल की समाप्ति पर दीपेश कुमार गुप्ता 28 रन और अगस्त्या 62 रन बनाकर खेल रहे हैं। गोपालगंज की ओर से सुजय और मेहंदी ने एक-एक विकेट लिए।