
ट्रैम्फेंट सीसी बनाम साधनापुरी
फतेहपुर क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में टॉस ट्रैम्फेंट सीसी ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 29.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 163 रन बनाये। प्राविर राज ने 30 रन बनाये।
जवाब में साधनापुरी ने राजवीर (नाबाद 55 रन) और चिराग (52 रन) के अर्धशतकों की मदद से 30.3 ओवर में 3 विकेट पर 164 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के चिराग (52 रन, 3 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
संक्षिप्त स्कोर
साधनापुरी : 30.3 ओवर में 3 विकेट पर 164 रन, चिराग 52, राजवीर नाबाद 55,राजू राय 26, अजीत कुमार 1/22, दिव्यांशु 1/35, विकास 1/20
ब्लू स्टार बनाम एफसीआई
संक्षिप्त स्कोर
ब्लू स्टार : 30 ओवर में 5 विकेट पर 260 रन, अमन 34, सचिन 117,सुधीर गौतम 37, गुड्डू कुमार 24, अतिरिक्त 37, अर्थव 1/62, मोहन 1/37, आशीष 1/34, पवन 1/64, श्रेयांश राज 1/3
एफसीआई : 26.3 ओवर में 167 रन पर ऑल आउट नितीन कुमार 25, प्रकाश कुमार 21, रोहित कुमार 12, अर्थव 12, श्रेयांश राज 15, मोहन 28, पवन 13, अनुराग 12, अतिरिक्त 24, राहुल कुमार 1/31,प्रणव राज 1/13, राकेश कुमार 1/13, आयुष राज 4/32, अमन 2/7