रणधीर वर्मा सुपर लीग अंडर-19 क्रिकेट : नालंदा के आरव का नाबाद अर्धशतक, अंगिका ज़ोन के लक्ष्मण का पंच

0

भागलपुर : बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में भागलपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय स्व० रणधीर वर्मा अंतर जिला सुपर लीग अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता । पहले दिन के खेल मे अंगिका जॉन की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया ।

पहले बल्लेबाजी करते हुए नालंदा की टीम ने 58.4 ओवर में 10 विकेट खोकर 229 रन का लक्ष्य बना डाला । बल्लेबाजी में नालंदा की ओर से आरव राय ने 88 रन , गौरव ने 31 रन और और राम ने 27 रन का योगदान दिया। अंगिका जॉन की ओर से गेंदबाजी में लक्ष्मण यादव ने पांच विकेट , आदित्य कुमार ने 3 विकेट और रोहित कुमार ने दो विकेट चटकाए ।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी अंगिका जोन की टीम अपनी पहली पारी में दिन समाप्त होने तक 31 ओवर में चार विकेट खोकर 146 रन बना डाला। अंगिका जॉन की ओर बल्लेबाजी में विनीत चौधरी ने 51 रन और अशरफ अमीन ने 42 रन का योगदान दिया । नालंदा की ओर से गेंदबाजी में रिकी शर्मा ने दो विकेट चटकाए।

मैच में अंपायरिंग की भूमिका में बीसीए पैनल के अंपायर वेद पकाश व आशुतोष सिंहा थे। बीसीए के द्वारा नियुक्त स्कोरर शिवम कुमार और डिजिटल स्कोरर अंकित अमृत राज थे।

मौके पर बीसीए टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन डॉ आनंद कुमार मिश्रा, बीसीए अंगिका जोन के संयोजक सुबीर मुखर्जी उर्फ मामू, , सचिव प्रो मनोज कुमार, कोषाध्यक्ष डॉ जयशंकर ठाकुर , मो मेहताब मेहंदी, , जयंतो राज आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here