गया : खेल विभाग बिहार सरकार और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा आयोजीत इंटर डिस्ट्रिक्ट U-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में आज का मैच कटीहार बनाम सीतामढ़ी के बीच खेला गया।
जिसमे सीतामढ़ी के कप्तान वैभव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सीतामढ़ी ने निर्धारित 10 ओवर मे 87 रन का स्कोर खड़ा किया जिसमे अफज़ल ने नाबाद 51रन और प्रियानशु ने 14 रन का योगदान दिया।
88 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कटीहार कि टीम निर्धारित 9.5 ओवर मे 76 रन पे ऑल आउट हो गयी। सीतामढ़ी के तरफ से प्रियअंशु ने 3 और रंजन ने 3 विकेट चटकाय वही वैभव, राघव, छोटू ने 1-1 विकेट लिया। वही मैच का मैन ऑफ द मैच अफज़ल को चुना गया। इस जीत के साथ सीतामढ़ी की टीम क्वार्टर फाइनल में पहुच गयी।