मुजफ्फरपुर : जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला क्रिकेट लीग में आज क्लासिक क्रिकेट क्लब ने बिंदवासिनी फाउंडेशन को 3 विकेट से हराकर पूर्ण अंक हासिल की।
आज स्थानीय खेल मैदान में क्लासिक क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर के मैच में 24 ओवर में 129 रन बनाकर ऑल आउट हो गई जिसमें अमन ने सर्वाधिक 36 रन ,आहान ने 25 रन ,आदित्य गुप्ता 17 रन मनीष ने 11 रन एवं रत्नेश ने 11 रन अपनी टीम के लिए बनाए ।गेंदबाजी में क्लासिक क्रिकेट क्लब के तरफ से प्रिंस ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट हासिल किए वही शिवम ने 3 ,प्रिंस ने 2,विकेट झटके।
ज़बाब में खेलने उतरी क्लासिकक्रिकेट क्लब ने 25 ओवर में7विकेट खोकर जीत के लिए 130 रन बना लिए।क्लासिक क्रिकेट क्लब के तरफ से मंजीत ने 46, शिवम ने 28 रन,नवनीत ने 11 एवं प्रिंस ने 10 रन बनाए।गेंदबाजी में बिंदवासिनी फाउंडेशन के तरफ से दिवाकर अमन ने 3,आहान ने 1,शिवम ने 1,इंद्रजीत ने 1विकेट लिए। एक खिलाड़ी रन आउट हुआ।
आज के मैच के मैन ऑफ क्लासिक क्रिकेट क्लब के शिवम को दिया गया।आज के अंपायर सचिन कुमार एवम आलोक कुमार वही स्कोर अभिषेक कुमार थे।