पटना, 21 अक्टूबर। स्थानीय पाटलिपुत्र खेल परिसर में चल रहे खेलोज 2024 की बालिका कबड्डी स्पर्धा के फाइनल में ओपन माइंड ए बिरला स्कूल की भिड़ंत शिवम कॉन्वेंट स्कूल से होगी। बालिका कबड्डी में ईशान इंटरनेशनल गर्ल्स ने केपीएस मेमोरियल को 43-28 से हरा कर तीसरा स्थान प्राप्त किया।

बालिका खो-खो के फाइनल में मोरेल डेवलपेमेंस स्कूल और महिला चरखा समिति की टीम आमने-सामने होंगी। इधर बालिका बास्केटबॉल के फाइनल में रेडियंट स्कूल ने अपनी जगह पक्की कर ली है। IMG-20250619-WA0006 खेलोज 2024 : ईशान इंटरनेशनल गर्ल्स स्कूल को बालिका कबड्डी में तीसरा स्थान 

21 अक्टूबर को खेले गए मैचों के परिणाम इस प्रकार रहे

बालिका कबड्डी 

ईशान इंटरनेशनल गर्ल्स ने रेडियंट इंटरनेशनल को 38-33, केपीएस मेमोरियल हाईस्कूल ने संत कैरेंस सेकेंडरी को 19-2, शिवम कॉन्वेंट स्कूल ने ईस्ट वेस्ट हाईस्कूल को 24-22 से हराया।

सेमीफाइनल 

ओपन माइंड ए बिरला स्कूल ने ईशान इंटरनेशनल स्कूल को 40-39,शिवम कॉन्वेंट ने केपीएस मेमोरियल स्कूल 22-19 से हराया।

तृतीय स्थान 

ईशान इंटरनेशनल गर्ल्स ने केपीएस मेमोरियल स्कूल को43-28 से हराया।

बालिका खो-खो

ज्ञानोदय गुरुकुल स्कूल ने माउंट लिटेरा जी स्कूल को 8-5,महिला चरखा समिति ने विद्या निकेतन को 17-1, मोरेल डेवलपमेंट स्कूल ने माउंट लिटेरा जी स्कूल, दानापुर को 7-2 से हराया।

क्वार्टरफाइनल

ओपन माइंड बिरला स्कूल ने ज्ञानोदय गुरुकुल स्कूल को 3-2, मोरेल डेवलपेमेंट स्कूल ने पटना दून पब्लिक स्कूल को 10-2, संत टेरेसा इंटरनेशनल स्कूल ने रेडियंट इंटरनेशनल स्कूल को 10-3, महिला चरखा समिति ने शिवम कॉन्वेंट को 12-2 से हराया।

सेमीफाइनल

मोरेल डेवलपमेंट स्कूल ने ने ओपन माइंड बिरला स्कूल को 9-3, महिला चरखा समिति ने संत टेरेसा इंटरनेशनल स्कूल को10-0 से मात दी।

बास्केबॉल गर्ल्स

नोट्रेडम एकेडमी ने केवी कंकड़बाग को 20-12, रेडियंट इंटरनेशनल स्कूल ने माउंट लिटेरा जी स्कूल को20-0, केवी कंकड़बाग ने माउंट लिटेरा जी स्कूल को 12-0 से हराया।

सेमीफाइनल

रेडियंट इंटरनेशनल स्कूल ने डीएवी बीएसईबी को 20-0 से हराया।

बालक बास्केटबॉल 

आरटीएस पब्लिक स्कूल ने केवि कंकड़बाग को 36-11,डीएवी स्कूल पटना ने गोविंदा स्कूल को 17-10 से मात दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here