सीतामढ़ी : डुमरा के जानकी स्टेडियम में सोमवार को जिला प्रशासन के आयोजन में गंगा उत्सव 2024 के उपलक्ष्य में डीसीसी व पुपरी के बीच क्रिकेट मैच खेला गया, जिसमें डीसीसी ने पुपरी को शानदार 102 रनों से हरा दिया।

इस मैच का उद्घाटन सीतामढ़ी जिला के अपर समाहर्ता संदीप कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। पुपरी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। डीसीसी ने 30 ओवर के निर्धारित इस मैच में 7 विकेट के नुकसान पर 233 रन बनाए जिसमें अनिकेत ने शानदार 110 नाबाद व प्रियांशु ने 61 रनों की पारी खेली।पुपरी की तरफ से सर्वाधिक सौरव व विवेक ने 2-2 विकेट लिए ।IMG-20250619-WA0006 डीसीसी ने पुपरी क्रिकेट क्लब को 102 रनों से हराया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पुपरी की पूरी टीम महज 27 ओवर में 132 रनों पर ऑल आउट हो गई। पुपरी की तरफ से सर्वाधिक नेहाल ने 67 रनों की पारी खेली। वहीं डीसीसी की तरफ से सर्वाधिक अंकेश ने 3 व कप्तान प्रफुल्ल ने 2 तथा वैभव और ओमप्रकाश ने 2-2 विकेट प्राप्त किया।

प्लेयर ऑफ द मैच अनिकेत को दिया गया। मौके पर स्पोर्ट्स प्रमोटर श्याम किशोर प्रसाद,पंकज कुमार सिंह, रघुनंदन सिंह, मनोज कुमार व मैच के संचालक विवेक मिश्रा उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here