नेशनल सॉफ्टबॉल क्रिकेट:-बिहार पुरूष और महिला दोनों वर्गों की टीम फ़ाइनल में,बधाई

0

Khelbihar.com

पटना।। बालोतरा(राजस्थान)मे खेले जा रहे 7वी सॉफ़्टबॉल क्रिकेट प्रर्तियोगीता मे बिहार की दोनो टीमे,बालक एवं बालिकाएं अपनी सारी मैच जीतकर फाइनल मे जगह बना कर इतिहास रचने मे कामयाब हो गयी हैं.

पहले सेमीफाइनल मे बिहार बालक टीम ने पिछ्ले सीजन के चैम्पियन तमिलनाडु राज्य को 47 रनों से हरा दिया।वहीं बिहार बालिका की टीम ने उत्तरप्रदेश पर 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज की।बिहार बालक टीम के तरफ से शानदार 52 रन रन बनाने वाले रंजन रॉय को और बिहार बालिका टीम से प्रगती सिंह को हरफनमौला प्रर्दशन के लिये मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।

IMG-20190918-WA0022-1024x473 नेशनल सॉफ्टबॉल क्रिकेट:-बिहार पुरूष और महिला दोनों वर्गों की टीम फ़ाइनल में,बधाई
बिहार सॉफ्टबॉल क्रिकेट पुरूष टीम 2019

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये बिहार बालकों की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों मे 5 विकेट पर 107 बनाये,जिसमे कप्तान रंजन रोय ने शानदार 52 रन बनाये 7 छक्कों की सहायता से।दीपू ने 19,और फराज ने 10 रनो का योगदान दिया।तमिलनाडु की ओर से सूर्या ने 4,सबरी और युबराज ने 1 विकेट लिये।जबाब मे तमिलनाडु की पुरी टीम 9:1गेंद मे 60 रनों पे ऑलआउट हो गयी।जिसमे सूर्या ने 19,और सबरी ने 22 रनों का योगदान दिया।इस तरह बिहार बालक की टीम ने तमिलनाडु पर 47 रन से जीत दर्ज कर फाइनल मे प्रवेश किया।

IMG-20190918-WA0020-1024x473 नेशनल सॉफ्टबॉल क्रिकेट:-बिहार पुरूष और महिला दोनों वर्गों की टीम फ़ाइनल में,बधाई
बिहार सॉफ्टबॉल क्रिकेट महिला टीम 2019

वहीं दुसरे सेमीफाइनल मे बिहार बालिका की टीम ने उत्तरपर्देश की टीम पर 9 विकेट से जीत दर्ज की।टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुये उत्तरपर्देश की पूरी टीम निर्धारित 8 ओवरों मे 36 रनों पर ऑलआउट हो गयी।उत्तरपर्देश की ओर से काजल ने 12,और स्वीटी ने 10 रन बनाये।बिहार बालिका की ओर से प्रगती सिंह ने 3,और दिव्या ने 2 विकेट लिये।मैन ऑफ द मैच प्रगती सिंह को दिया गया।(बिहार बालक और बालिका वर्ग के कोच मनोज खाटेकर ने काफी मेहनत कर दोनो टीमों को फाइनल तक पहुचाने का काम किया है।

IMG_20190918_144315 नेशनल सॉफ्टबॉल क्रिकेट:-बिहार पुरूष और महिला दोनों वर्गों की टीम फ़ाइनल में,बधाई
Bihar softball cricket coach manoj khateker

ये जानकारी बिहार सॉफ्टबॉल के शेकेरेट्री ज्योति कुमार सिंह ने दी तथा उन्होंने कहा आज बालक वर्ग के फाइनल मुकाबला मे बिहार और राजस्थान की टीमे आपस मे दुधिया रोशनी मे भीडेगीं और दुसरा फाइनल मे जहां बिहार का मुकाबला रेस्ट राजस्थान की मजबूत टीम से है।

वैसे जानकारी के लिए बता दें की बिहार की ये दोनो वर्ग की टीमें काफी समय के बाद एक साथ फाइनल मे प्रवेश किया है,इसका श्रेय कोच मनोज खाटेकर को जाता है जो काफी मेहनत कर इस टीम को यहां तक पहुचाने का काम किया है,आज देखना है उनका ये मेहनत कितना काम आता है।

बालोतरा(राजस्थान)मे काफी संख्या मे लोग इस टूर्नामेंट को देखने आ रहे हैं,पुरा मैदान दर्शक से भरा हुया रहता है।बिहार सॉफ्टबॉल क्रिकेट एसोशियेशन सभी दर्शकों का अभिनंदन करता है और करता रहेगा,उपाअध्यछ बादशाह अगरबत्ती के मालिक जगजीबन सिंह ने बिहार की दोनो टीमों को जीत मुबारकबाद दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here