सारण : राजेन्द्र स्टेडियम छपरा में खेले जा रहे सारण जिला सिनियर क्रिकेट लीग प्रतियोगिता का आज दूसरा मैच स्कूल ऑफ क्रिकेट बनाम छपरा सुपर किंग्स के बीच खेला गया।

जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कूल ऑफ क्रिकेट क्लब ने 25 ओवर में 8 विकेट पर 155 रनों का स्कोर खड़ा किया जिसमें राहुल यादव 45 गौरव 19 अमित 17 गजाल 17 हिमांशु 15 रन बनाए गेंदबाजी करते हुए छपरा सुपर किंग्स के तरफ से छोटन 2 विपीन 2 कमल 2 धुनमुन 1 सोनू 1 विकेट लिए।IMG-20250619-WA0006 सारण जिला सिनियर क्रिकेट लीग में स्कूल ऑफ क्रिकेट व दहियावां क्रिकेट अकेडमी A जीता

जवाब में खेलने उतरी छपरा सुपर किंग्स 22.4 ओवर में 95 रनों पर सिमट कर गई जिसमें सूरज 18 गोपाल 14 रन बनाए थे गेंदबाजी करते हुए स्कूल ऑफ क्रिकेट के तरफ से गौरव 5 अनूप 3 अनीश 1 हिमांशु 1विकेट लिए यह मैच स्कूल ऑफ क्रिकेट ने छपरा सुपर किंग्स को 60 रनों से हराया।

इस अवसर संजय कुमार सिंह राजन प्रसाद यादव विभूति नारायण शर्मा पॉल इस्माईल कैशर अनवर रवि राय खालिद राजू अंपायर ऋतिक यादव ताबिश इकबाल स्कोरर आर्यन को राज इत्यादि लोग मौजूद थे इसकी जानकारी सारण जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव चन्दन शर्मा ने दी।IMG-20241124-WA0007-300x225 सारण जिला सिनियर क्रिकेट लीग में स्कूल ऑफ क्रिकेट व दहियावां क्रिकेट अकेडमी A जीता

आज दिनांक 24/11/2024 अख्तियारपुर गड़खा में खेले जा रहे हैं सारण जिला जूनियर क्रिकेट लीग प्रतियोगिता में आज दहियावां क्रिकेट अकेडमी A बनाम दहियावां क्रिकेट अकेडमी C के बीच मैच खेला गया।

जिसमें टॉस जीतकर दहियावां क्रिकेट अकेडमी A पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर में 299 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसमें पीयूष तिवारी ने शानदार शतक बनाया 101 रन प्रिंस 35 रियाज 34 राज कुमार गौरव 33 अंकित और सोहन ने 21.21 रन बनाए।

जवाब में खेलने उतरी दहियावां क्रिकेट अकेडमी C की पूरी टीम महज़ 74 रनों पर सिमट गई दहियावां क्रिकेट अकेडमी A के तरफ से गेंदबाज़ी में अंकित यादव 3 सचिन 3 शिवम सिंह 2 विकेट लिए

मैन ऑफ द मैच शतक वीर पीयूष तिवारी को दिया गया दहियावां क्रिकेट अकेडमी A ने दहियावां क्रिकेट अकेडमी C को एकतरफा मुकाबले में 225 रनों से हराया। इसकी जानकारी सारण जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव चन्दन शर्मा ने दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here