सारण : राजेन्द्र स्टेडियम छपरा में खेल जा रहे सारण जिला सिनियर क्रिकेट लीग प्रतियोगिता आज तीसरे मैच के मुख्य अतिथि डॉ. ओंकार नाथ (एम डी) के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त की मुख्य अतिथि डॉ ओंकार नाथ जी को सारण जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव चन्दन शर्मा एवं पूर्व नगर अध्यक्ष भाजपा सुशील कुमार सिंह ने शॉल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
आज का मैच छपरा क्रिकेट अकेडमी बनाम लायंस क्रिकेट अकेडमी के बीच खेला गया जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए छपरा क्रिकेट अकेडमी 25 ओवर 7 विकेट पर 222 रनों का स्कोर खड़ा किया जिसमें अंशु राज सिंह 64 चन्दन 48 बृजेश 34 ऋतिक 19 समीर 11 रन बनाए गेंदबाजी करते हुए लायंस क्रिकेट अकेडमी के तरफ से हर्षवर्धन 2 मानवेंद्र 2 अर्जुन और श्यामबिहारी 1 विकेट लिए।
जवाब में खेलने उतरी लायंस क्रिकेट अकेडमी 21.2 ओवर में पूरी टीम महज़ 93 रनों पर सिमट गईं जिसमें मानवेंद्र 26 सन्तोष 15 सागर 10 रनों का स्कोर किया गेंदबाज़ी करते हुए छपरा क्रिकेट अकेडमी के तरफ से हर्षित 3 मयंक 2 ताबिश इकबाल 2 रोहित और समीर 1 विकेट लिए.
छपरा क्रिकेट अकेडमी ने लायंस क्रिकेट अकेडमी को 129 रनों से हराया मैन ऑफ द मैच अंशु राज सिंह को दिया गया 64रन बनाए।
इस अवसर पर सारण जिला क्रिकेट संघ के पूर्व अध्यक्ष संजय कुमार सिंह पूर्व उपाध्यक्ष बिहार विभूति नारायण शर्मा पॉल इस्माईल राजन प्रसाद यादव अतुल तिवारी कैशर अनवर रवि राय खालिद राजू सागर कुमार विशाल राय कुन्दन क्रिकेट अंपायर राहुल यादव गुड्डू यादव ऑनलाइन स्कोरिंग हनी सिंह थे इसकी जानकारी सारण जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव चन्दन शर्मा ने दी