मधेपुरा:-बेगूसराय जिले में आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालय क्रिकेट (बालक) अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए मधेपुरा की टीम बेगूसराय रवाना हो गई। मधेपुरा का पहला मैच अररिया से बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप स्टेडियम में खेला जायेगा।

टीम को रवाना करते हुए मधेपुरा जिला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष गौरीशंकर “टुनटुन” ने टीम के सदस्यों को शुभकामना दी।IMG-20250619-WA0006 SGFI अंडर -17 क्रिकेट में भाग लेने के लिए मधेपुरा टीम बेगूसराय रवाना

टीम इस प्रकार है :

1. आरव राज,

2. ओंकार ,

3. साकिब,

4. अक्षत सरकार

5. शुभ शर्मा

6. अमृत राज

7. कन्हिया कुमार

8. हिमांशु कुमार

9. इजमामुल हक

10. एकांश मिश्रा

11. प्रियांशु राज

12. नवीन खिहरी

13. अश्वनी राज

14. रविशंकर कुमार

15. आशीष कुमार

, कोच-अमित कुमार आनंद , टीम मैनेजर- आलोक कुमार,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here