पश्चिमी चंपारण : जिला क्रिकेट लीग 2024-25 मे आज का मैच डायनेमिक क्रिकेट क्लब और परसौनी क्रिकेट क्लब के बीच बडा रमना स्थित अभिमन्यु क्रिकेट क्लब के मैदान पर खेला गया।
डायनेमिक क्रिकेट क्लब के कप्तान अरविंद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया डायनेमिक क्रिकेट क्लब की ओर से रानू ने 69 रन और अंकित ने 54 रन बनाए और पूरी टिम 167 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई परसौनी क्रिकेट क्लब के तरफ से करनजीत कुमार ने 7 ओवर 39 रन देकर 3 विकेट और शमशेर ने 7 ओवर 20 रन देकर 3 विकेट लिए।
जवाब में उतरी परसौनी क्रिकेट क्लब के तरफ से शमशेर कुमार ने 36 रन बनाए और पूरी टीम 92 रन के स्कोर पर ऑल आउट होगई और डायनेमिक क्रिकेट क्लब ने इस मैच को 75 रन से जीता ,डायनेमिक क्रिकेट क्लब की तरफ से अरविंद ने 6 ओवर 10 रन देकर 5 विकेट और अबरार ने 3 ओवर 23 रन देकर 3 विकेट लिए ,आज का मैन ऑफ द मैच अरविंद कुमार को दिया गया अरविंद ने गेंदबाजी करते हुए 6 ओवर मे 10 रन देकर 5 विकेट लिए ।