सीएबी सचिव आदित्य वर्मा ने बीसीए चुनाव के लिए आई मीरा पांडेय से मुलाकात किए,

0

Khelbihar.com

पटना।। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार (सीएबी) के सचिव आदित्य वर्मा ने आज पटना के एक बड़े होटल मे बिहार क्रिकेट एसोसियेसन के चुनाव करवाने के लिए आई हुई मैडम मीरा पांडेय जी को सीएबी की ओर से रिपरजेंटसन दिया,

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन का 2 ग्रूप मे विभाजन हो गया है बीसीसीआई के सीओए ने 2 अगस्त को मेल भेज कर इसकी पुष्टी कर दिया था सबके मन में चल रहा है कि मीरा मैडम किस बाडी का चुनाव कराएगी ।

पटना के 5 सितारा होटल मे बिहार क्रिकेट एसोसिएशन का चुनाव कार्यालय भी खुला है वहॉ बीसीए के मिडीया कमिटी के संयोजक के उपस्थिति को देख कर आदित्य वर्मा ने कड़ा एतराज जताते हुए अपनी ऑबजेकसन भी दर्ज करा दिया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here