खिलाडी ने बिहार के ट्रायल में हुई पैसे और पैरवी खेल को उजागड़ किया?देखे विडियो

0

Khelbihar.Com

पटना।।बिहार क्रिकेट टीम के लिए हुई विजय हज़ारे ट्रायल में हुई पैसे और पैरवी के खेल को एक खिलाडी ने उजागड़ कर दिया है, यह ख़िलाडी अपनी सेफ्टी के लिए मुह को ढक एक वीडियो बनाया है और इसमें खुल कर बात है कि कैसे बिहार के कुछ लोग बीसीसीआई तक के चयनकर्ताओं से पहुँच बना अपने बच्चे के खिलड़ियों को चयन करबाए है।।

बिहार यह खिलाडी ने वीडियो में कहा कि मैंने दोनों दिन ट्रायल में बहुत अच्छा परफॉमेंस किया मेरे अलावे बिहार के जाने माने खिलाडी पीयूष सिंह,कुमार मिरदुल,रश्मिकांत रंजन जिसका गेंद कोई बैट्समैन छू भी नही राहा था उसके भी चयन नही किया गया

ख़िलाडी ने बीसीसीआई से आये सुपरवाइजर कमिटी से सीधे सवाल किए है कि क्या जो गरीब परिवार से वह क्रिकेट खेलना छोड़ दे, जो अधिकारी या बड़े बाप के बेटे है ओहि खेल सकता है? क्या निखलेश रंजन के एकेडमी में जो ख़िलाडी खेलते है उसी चयन होगा?

प्रमोद कुमार को 5लाख 10 लाख रुपये देने पर ही चयन किया जाएगा ? क्या हम गरीब बच्चे क्रिकेट खेलना छोड़ दे ?
देखे वीडियो :-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here