सीतामढ़ी : जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित 25वा जिला स्तरीय क्रिकेट लीग 2024-25 का आयोजन प्रायोजक उर्मिला देवी सदानंद यादव गुरुकुल डिग्री कॉलेज के द्वारा किया जा रहा है । आज का मैच एम जे वाई एस बनाम बाजपट्टी के बीच खेला गया ।
एम जे वाई एस ने आज टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया । पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर में 5 विकेट खोकर 250 रनों का लक्ष्य रखा। वही नंदन 48,शान ने 66 तथा शुबेंदु झा ने 85 रनों का योगदान दिया । बाजपट्टी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए समन ने 3 और विपुल ने 2 था विकेट लिए ।
वही जवाब में उतरी बाजपट्टी की टीम 20.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 114 रन ही बना सकी । पंकज की तरफ से 52 और बिल्ला 12 रनों का योगदान दिया । एम जे वाई एस की तरफ से गेंदबाजी करते हुए गौतम और अयान ने 3-3 विकेट प्राप्त किया । वही इस मैच को एम जे वाई एस ने 135 रनों से जीत लिया । इस मैच के मैंन ऑफ द मैच का पुरस्कार एम जे वाई एस के शान को दिया गया ।
इस मैच के स्कोरर नंदनी तथा अंपायर सुंदरम और राजू राऊत मौजूद थे । कल का मैच जो कि हेलेंस बनाम बैरगनिया के बीच खेला जाएगा ।